पीलीभीत, जनवरी 23 -- बिलसंडा। करेली में पांच दिन पहले खेत में मिले शव की पहचान पिपरगहना निवासी अमरपाल के रूप में हुई है। सोशल मीडिया पर फोटो के जरिये परिजनों ने उसकी पहचान की। पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंपा गया। करेली थाना क्षेत्र के गांव सिमरोली के निकट अडियारा ढकपुरा में खेत में ग्रामीणों ने एक लाश पड़ी देखी। सूचना पर पीआरवी व थाना पुलिस मौके पर पहुंची। शव को कब्जे में लिया गया, लेकिन काफी देर तक शिनाख्त न होने पर उसे मोर्चरी में रखवा दिया गया। शव की शिनाख्त के लिये पुलिस ने जिलेभर में थानों के अलावा आसपास के जिलों में सूचना भेजी। करेली पुलिस ने बताया कि शव की अमरपाल पुत्र नेत्रपाल पिपरगहना बिलसंडा के रुप में हुई है। मृतक के मौसेरे भाई रामदीन ने शव की शिनाख्त की। पुलिस को बताया कि 17 जनवरी को दोपहर से वो घर से गया था। बाद में ...