पिथौरागढ़, अगस्त 16 -- सीमांत में जिला मुख्यालय से लेकर चीन सीमा तक 79वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। प्रशासन के साथ ही आम नागरिक, राजनीतिक दल व विभिन्न संगठनों ने जगह-जगह कार्यक्रम आयोजित कर स्वतंत्रता सेनानियों को याद किया। सरकारी भवन विशेष प्रकार की लाइट से रोशन नजर आए। निजी और सरकारी विद्यालयों के छात्र-छात्राओं, एनसीसी कैडेट्स ने प्रभात फेरी निकालकर आजादी के नायकों को याद किया। नगर के टकाना स्थित कलक्ट्रेट में डीएम विनोद गोस्वामी ने स्वतंत्रता दिवस पर ध्वजारोहण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि देश को आजादी दिलाने में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का संघर्ष और त्याग अविस्मरणीय है। उन्होंने युवाओं से लक्ष्य निर्धारित कर समाज में प्रेरणा बनने और देश की स्वतंत्रता को अक्षुण रखने का आह्वान किया। डीएम ने स्वतंत्रता सेनानियों ...