पिथौरागढ़, सितम्बर 30 -- पिथौरागढ़ सीमांत में एक 16 साल की किशोरी के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। मामले में पुलिस ने पीड़िता के भाई की तहरीर के बाद मंगलवार को आरोपी को गिरफ्तार किया है। नगर क्षेत्र में रहने वाले एक व्यक्ति ने कोतवाली में तहरीर दी। संबंधित ने आरोप लगाते हुए कहा कि बीते रोज 28 सितंबर को सोनु कुमार उर्फ शनी डम्डीयाल (19) निवासी डम्डे गंगोलीहाट उनकी नाबालिग बहन को डरा धमकाकर घर से भगा ले गया। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया। एसपी रेखा यादव के निर्देश पर एसआई बबीता टम्टा ने मामले की विवेचना शुरू की। जांच के दौरान किशोरी के गंगोलीहाट में होना सामने आया। पुलिस ने किशोरी को गंगोलीहाट क्षेत्र से सुरक्षित बरामद किया। पुलिस जांच में किशोरी के साथ दुष्कर्म होने की पुष्टि हुई है। पुलिस ने गिरफ्तार के बाद आरोपी को न्य...