पिथौरागढ़, जनवरी 19 -- पिथौरागढ़। जनपद में सड़क दुर्घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में 13 घंटे के भीतर तीन वाहन दुर्घटनाएं हुई। हालांकि इन दुर्घटनाओं में कोई हताहत नहीं हुआ। घाट एनएच में जहां पिकप खाई में गिरी तो जौलजीबी में डंपर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इधर अस्कोट बेड़ा में सीमेंट से लदा ट्रक पलटने से चालक-परिचालक की जान बाल-बाल बची। पिथौरागढ़-घाट एनएच में गुरना के समीप रविवार रात 12 बजे के करीब पिकप खाई में गिरने से दो लोग घायल हो गए। प्रशासन से मिली जानकारी अनुसार मैदानी क्षेत्र से जिला मुख्यालय आ रहा पिकप संख्या यूके06 सीसी 1437 गुरना के समीप दुर्घटनाग्रस्त हुआ। हादसे में चालक सहित वाहन में सवार दो लोग घायल हो गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...