पिथौरागढ़, जनवरी 11 -- पिथौरागढ़। नगर के प्रसिद्ध रई धारे को वाहन चालकों ने वॉशिंग सेंटर बना दिया है। वाहन चालकों के सड़क में वाहन धोने से आए दिन सड़क में जाम लग रहा है। पुलिस भी सड़कों में गाडी की धुलाई होने पर मूकदर्शक बनी हुई है। नगर के धारचूला-पिथौरागढ़ एनएच में सैकडों वाहन आवाजाही करते हैं। सुबह पांच बजे से रई धारे के समीप वाहन चालक अपन वाहनों को पार्क कर धुलाई का काम कर रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...