पिथौरागढ़, जनवरी 11 -- पिथौरागढ़। जनपद में शीतलहर के चलते आंगनबाड़ी केंद्रों में पांच दिन तक अवकाश रहेगा। आज से 16 जनवरी तक केंद्रों में बच्चों व आंगनबाड़ी कार्यकत्री, सहायिकाओं का अवकाश रहेगा, 16 जनवरी के बाद आंगनबाड़ी केंद्र यथावत खुलेंगे। पिथौरागढ़ में आज से 16 जनवरी तक आंगनबाड़ी केंद्र बंद रहेंगे। जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉ.निर्मल बसेडा ने बताया कि शीतलहर के चलते बच्चों का स्वास्थ्य प्रभावित हो सकता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...