पिथौरागढ़, दिसम्बर 28 -- नगर में कांग्रेस का स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया। कार्यकर्ताओं ने स्थापना दिवस पर कांग्रेस की विचारधारा को जन-जन तक ले जाने का संकल्प लिया। मुवानी में केक काटकर कार्यकर्ताओं ने सत्य व राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी के विचारों में चलने का आह्वान किया। रविवार को सौनपट्टी क्षेत्र में कांग्रेस ने स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया। स्थापना दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में बोलते हुए जिलाध्यक्ष मुकेश पंत ने कहा कि आज कांग्रेस देश की जरुरत है, देश में लगातार महंगाई बढ़ रही है। सार्वजनिक संस्थाओं को केंद्र सरकार अपने चहेते पूंजीपतियों को बेचने में लगी है। युवाओं के रोजगार के अवसरों को धीरे-धीरे खत्म किया जा रहा है। पूर्व दायित्वधारी महेंद्र लुंठी ने कहा कि मोदी सरकार के नेतृत्व में देश के सभी संस्थाओं को अडानी के हवाले किया जा रहा है,बड...