पिथौरागढ़, अगस्त 16 -- पिथौरागढ़। जनपद में पुलिस ने स्वतंत्रता दिवस उत्साह से मनाया। पुलिस लाइन में हुए कार्यक्रम के दौरान स्वतंत्रता दिवस पर एसपी रेखा ने ध्वजारोहण करते हुए शहीदों को श्रद्धांजलि दी। बाद में मिष्ठान वितरण भी किया गया। इधर उत्तराखंड पुलिस ने विशिष्ट कार्य के लिए एसपी रेखा यादव सहित धारचूला प्रभारी निरीक्षक विजेन्द्र शाह, मीडिया सैल के कांस्टेबल गोविन्द सिंह नेगी को पुलिस महानिदेशक प्रशस्ति डिस्क सिल्वर सम्मानित किया है। एसओजी प्रभारी प्रकाश चंद्र पांडेय, सर्विलांस सैल के कांस्टेबल कमल तुलेरा को पुलिस महानिदेशक प्रशस्ति डिस्क गोल्ड मिला है। सेवा के आधार पर मुनस्यारी थानाध्यक्ष अनिल आर्या को को पुलिस महानिदेशक प्रशस्ति डिस्क गोल्ड व एएचटीयू की मुख्य आरक्षी तारा बोनाल को पुलिस महानिदेशक प्रशस्ति डिस्क सिल्वर दिया गया।

हिंदी ...