अल्मोड़ा, सितम्बर 2 -- एसएसजे विवि की अंतर महाविद्यालय फुटबॉल पुरुष प्रतियोगिता का समापन हो गया है। बारिश के कारण फाइनल में पहुंचे पिथौरागढ़ परिसर और टनकपुर महाविद्यालय को प्रतियोगिता का संयुक्त विजेता घोषित किया गया। एसएसजे विवि की अंतर महाविद्यालय फुटबॉल पुरुष प्रतियोगिता का आयोजन हेमवती नंदन बहुगुणा स्पोर्ट्स स्टेडियम में हुआ था। इसमें पिथौरागढ़ परिसर व टनकपुर महाविद्यालय की टीम अपने-अपने प्रतिद्वंदियों को हराकर फाइनल में पहुंची थी। सोमवार को प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला होना था, लेकिन बारिश के कारण फाइनल नहीं खेला जा सका। विवि के क्रीड़ा प्रभारी लियाकत अली खान ने बताया कि बारिश के कारण मैच नहीं होने से पिथौरागढ़ परिसर व टनकपुर महाविद्यालय दोनों को ही संयुक्त विजेता घोषित किया गया। उन्हें ट्रॉफी से सम्मानित किया गया। बताया कि इसी के सा...