रुडकी, सितम्बर 21 -- कस्बे व क्षेत्र में अमावस्या तिथि रविवार को सभी देव पितरों के निमित्त आखिरी श्राद्ध निकाल कर देव पितरों से सुख शांति की कामना की गई। कस्बे में स्थित मंदिरों में सोमवार से शुभारंभ होने वाले नवरात्रों की तैयारी शुरू कर दी गई है। कस्बे में स्थित प्राचीन शिव मंदिर महंत गणेश प्रसाद का कहना है कि रविवार की अमावस्या तिथि को अंतिम श्राद्ध होने से सनातन धर्म के लोगों द्वारा सभी देव पितरों के नाम से श्रद्धापूर्वक श्राद्ध निकालकर देव पितरों की विदाई करते हुए सुख शांति की कामना की गई। पंडित प्रसाद ने बताया कि सोमवार से नवरात्र का शुभारंभ हो रहा है। उन्होंने घट स्थापना का शुभ मुहूर्त 6 बजे से 8 तक बताया। घट स्थापना करने के बाद प्रथम दिन मां शैलपुत्री की पूजा अर्चना की जाती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर...