पटना, जून 10 -- दो माह के अंदर यानी पितृपक्ष मेले के पहले पुनपुन नदी पर बन रहा लक्ष्मण झूला तैयार हो जाएगा। ऋषिकेश की तर्ज पर पुनपुन नदी के ऊपर लक्ष्मण झूला का निर्माण किया जा रहा है। ताकि देश विदेश से आने वाले श्रद्धालु झूला के सहारे नदी को आसानी से पार कर सकें। सोमवार को डीएम डॉ. त्यागराजन एसएम ने निर्माण कार्य का जायजा लिया। यह काम बिहार राज्य पुल निर्माण निगम की ओर से किया जा रहा है। डीएम ने निगम के कार्यपालक अभियंता को दो माह के अंदर काम पूरा करने को कहा। डीएम ने कहा कि पुनपुन में विश्व-प्रसिद्ध अंतरराष्ट्रीय पितृपक्ष मेले का आयोजन होता है। इसमें देश-विदेश से हजारों संख्या में श्रद्धालु एवं पर्यटक आते हैं। राज्य सरकार इसे पर्यटन के दृष्टिकोण से विश्वपटल पर लाने के लिए काम कर रही है। पुनपुन पिंडदान स्थल पर लक्ष्मण झूला का निर्माण हो ज...