गया, अगस्त 28 -- पितृपक्ष मेले में गया नगर निगम इस बार हाईटेक व्यवस्था करेगा। इस बात की मुहर नगर निगम बोर्ड की बैठक में मेयर के साथ सभी पार्षदों ने लगायी। नगर निगम सभागार में गुरुवार को बोर्ड की बैठक आयोजित की गयी। इसमें स्टैडिंग कमेटी की बैठक में लिए गये निर्णयों पर अंतिम मुहर लगी। मेयर वीरेंद्र कुमार उर्फ गणेश पासवान ने बताया कि इस बार पितृपक्ष मेले में महाकुंभ की तरह नदी की सफाई रोबोटिक बोट से की जाएगी। इसके अलावा आने वाले पिंडदानियों के लिए आरओ वाटर व मोबाइल चार्जिंग की व्यवस्था जगह-जगह की जायेगी। इसके साथ वहां पिंडदानियों को आराम करने की भी व्यवस्था की जायेगी। उन्होंने बताया कि नगर निगम वेदियों की रंगरोगन के साथ मेला क्षेत्र में लाइटिंग व जगह-जगह पेटिंग भी करा रहा है। उन्होंने कहा कि हर वर्ष लाखों की संख्या में यहां तीर्थयात्री देश-व...