चंदौली, सितम्बर 9 -- धानापुर हिन्दुस्तान संवाद। पितृपक्ष के आगमन पर प्रथम दिन सोमवार को धानापुर के नरौली मे गंगा घाट पर दर्जनों श्रद्धालुओं ने पितरों को तर्पण किया। हर साल की भांति इनसाल भी पूरोहित पंडित मुन्ना मिश्रा ने विधि-विधान के साथ जौ, चावल, काली तिल, पुष्प के साथ कुशा से बनी पइति के माध्य से तर्पण कराया। धानापुर क्षेत्र के नरौली गंगा घाट पर पितृपक्ष के पहले दिन सोमवार को श्रद्धालु गंगा मे नाभि तक पानी में प्रवेश कर खड़े रहे। इसके बाद विधि विधान से श्रद्धालुओं ने अपने पित्तरों को जल तर्पण किये। पंडित मुन्ना मिश्रा ने कहा कि तर्पण एक ऐसी पूजा है। जो अपने पूर्वजो के लिए की जाती है। यह मौका व्यक्ति को साल में एक बार ही मिलता है। पूर्वजो की पंद्रह दिनों तक की गई पूजा से पूरे परिवार पर पित्तरों की कृपा बनी रहती है। वही पितृ दोष से मुक्त...