नई दिल्ली, सितम्बर 16 -- Dashami Shradh 2025 Pitru Paksha: आज पितृपक्ष की दशमी तिथि है। श्राद्ध-तर्पण से पितर प्रसन्न होते हैं। कम से कम साल में एक बार पितृपक्ष में अपने पितृगण की तिथि के दिन श्राद्ध अवश्य करना चाहिए। पितरों की कृपा दृष्टि से परिवार में सुख-समृद्धि, शांति और उन्नति बनी रहती है। आइए जानते हैं आज पितृपक्ष दशमी पर कब व किसका श्राद्ध किया जाता है-पितृपक्ष के 10वें दिन किसका श्राद्ध करना चाहिए दशमी श्राद्ध परिवार के उन मृतक सदस्यों के लिये किया जाता है, जिनकी मृत्यु दशमी तिथि पर हुई हो। इस दिन शुक्ल पक्ष अथवा कृष्ण पक्ष दोनों ही पक्षों की दशमी तिथि का श्राद्ध किया जा सकता है।3 मुहूर्त में करें दशमी श्राद्ध कुतुप मूहूर्त - 11:51 ए एम से 12:40 पी एम अवधि - 00 घण्टे 49 मिनट्स रौहिण मूहूर्त - 12:40 पी एम से 01:30 पी एम अवधि - 00 घ...