सीतापुर, दिसम्बर 31 -- इमलिया सुल्तानपुर, संवाददाता। रंजिश में की गई पिता-पुत्र की हत्या के मामले में इमलिया सुल्तानपुर पुलिस ने मंगलवार को हिस्ट्रीशीटर समेत दो और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, घटना में शामिल दो आरोपी भाइयों को पुलिस गिरफ्तार कर लिया है। एएसपी दक्षिणी दुर्गेश सिंह ने बताया कि हत्यारोपियों की तलाश में पांच टीमें लगाई गई थी। मंगलवार को ऐलिया के फादिलपुर निवासी हिस्ट्रीशीटर शिवपूजन व इमलिया सुल्तानपुर के फत्तेपुर मातिनपुर निवासी सौरभ उर्फ नंगा को गिरफ्तार कर लिया गया है। शिवपूजन इमलिया सुल्तानपुर थाने का हिस्ट्रीशीटर है। उसके खिलाफ लखीमपुर खीरी व सीतापुर में 15 मुकदमें दर्ज हैं। वहीं मुख्य आरोपी फत्तेपुर मातिनपुर निवासी अजयपाल उर्फ झगडू व उसके भाई उत्तम उर्फ तामू को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा चुका है। अभी आरोपी रण...