गुमला, जनवरी 4 -- गुमला, प्रतिनिधि । सदर थाना क्षेत्र के फोरी पंचायत अंतर्गत धुर्वाटोली गांव में एक युवक द्वारा आत्महत्या किए जाने का मामला सामने आया है। धुर्वाटोली निवासी घुड़ा उरांव के 20 वर्षीय पुत्र नितेश उरांव ने पिता की बात से नाराज होकर फांसी लगाकर जान दे दी। यह घटना शनिवार देर रात्रि की बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार नितेश उरांव मजदूरी का काम करता था। शनिवार की रात उसने अपने पिता से मोबाइल में रिचार्ज कराने की बात कही थी। इस पर पिता ने रिचार्ज कराने से इंकार करते हुए अपने पैसे से रिचार्ज कराने को कहा। इसी बात को लेकर नितेश नाराज हो गया और गुस्से में आकर घर के समीप स्थित एक पेड़ पर फांसी का फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली। रविवार सुबह ग्रामीणों की नजर पेड़ पर लटके शव पर पड़ी। जिसके बाद गांव में सनसनी फैल गई। देखते ही देखते मौके पर ग्...