फतेहपुर, दिसम्बर 28 -- फतेहपुर। सदर कोतवाली के सनगांव निवासी मजदूर शकील अहमद ने गांव के ही एक व्यक्ति और उसके बेटे पर मारपीट व जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। बताया कि 17 वर्षीय बेटा सुहैल तनवीर कक्षा 10 का छात्र है। 24 दिसंबर को स्कूल में किसी बात को लेकर गांव के ही छात्र से उसकी मारपीट हो गई थी। जब वह हसनैन के पिता जावेद के घर गए, तो वहां जावेद और उसके बेटे हसनैन ने मिलकर उनके साथ गाली-गलौज करते हुए लात-घूंसे और लाठी-डंडे से मारपीट की। कोतवाल टीके राय ने बताया कि केस दर्ज कर जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...