मधुबनी, दिसम्बर 22 -- मधुबनी, विधि संवाददाता। मधुबनी के लहेरियागंज मुशहरी टोला में बीती रात लेनदेन के विवाद में पिता-पुत्र समेत पांच लोगों पर चाकू से हमला कर दिया गया। गंभीर रूप से घायल दीपक सदाय (15 वर्ष) और रामबाबू सदाय (21 वर्ष) की डीएमसीएच में इलाज के दौरान मौत हो गई। दीपक के पिता लालबाबू सदाय की हालत गंभीर बनी हुई है। उनका इलाज डीएमसीएच में हो रहा है। जख्मी रामशंकर सदाय और विनोद महासेठ को भी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले में एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। हमलावर अब भी पकड़ से दूर है। पुलिस हमलावर का नाम राहुल कुमार यादव बता रही है। वह अरेर थाना क्षेत्र के झोंझी गांव का है। वह मुशहरी टोला में मृतक दीपक सदाय के घर के पास लॉज में रहता है। वारदात के बाद से भगत सिंह कॉलोनी और मुशहरी टोला में गम और गुस्से का म...