संतकबीरनगर, जून 9 -- संतकबीरनगर,निज, संवाददाता। कोतवाली पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर रविवार को जमीनी बिवाद में पिता-पुत्र व भाई समेत आठपर गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया है । मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस आरोपी के धरपकड़ में जुट गई है। न्यायालय में दिए गए प्रार्थना पत्र में चकिया गांव के रहने वाले इश्तियाक अली पुत्र वली मोहम्मद ने लिखा है कि उसने गांव में अपने मकान के सामने स्थित भूमि के कुछ हिस्से का बैनामा लिया था। उसी जमीन को लेकर उनके पट्टीदारों ने अपनी जमीन कह कर मारपीट भी की थी। जिसमें कई लोगों को गंभीर चोटें भी लगी थीं। कोतवाली पुलिस ने पीड़ित की न सुनकर दबंगों के प्रभाव में आकर पीड़ित पर ही मुकदमा पंजीकृत कर दिया था। पुलिस की कार्यप्रणाली को संज्ञान में लेकर न्यायालय ने आरोपी पर मुकदमा पंजीकृत करने का आदेश जारी किया है। पीड़ि...