कौशाम्बी, नवम्बर 7 -- मंझनपुर, संवाददाता। हरियाणा प्रांत के पलवल जिले के होडल निवासी पवन कुमार पुत्र बाबूराम मंझनपुर पोस्ट ऑफिस में कर्मचारी हैं। उन्होंने बताया कि पांच नवम्बर की शाम वह मंझनपुर बाजार में एक दुकान पर कंबल की खरीदारी करने गए थे। मोल-भाव को लेकर दुकानदार नसीम गाली-गलौज करने लगा। विरोध करने पर अपने पिता यसिक के साथ मिलकर उसने पिटाई शुरू कर दी। लोगों ने बीच-बचाव कर मामला शांत कराया। मामले की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...