उन्नाव, जनवरी 23 -- औरास। मायके से ससुराल न जाने के विवाद में धारदार हथियार से गर्दन पर हमला कर युवती को घायल करने के मामले में फरार चल रहे आरोपित पिता और भाई को पुलिस ने गिरफ्तार कर शुक्रवार को जेल भेजा। औरास सीएचसी के पास रहने वाले हरिश्चन्द्र ने अपनी बेटी लक्ष्मी की शादी एक साल पहले थानाक्षेत्र के टियर गांव में की थी। शादी के बाद से वह अधिकांश समय मायके में ही रह रही थी। मायके से ससुराल न जाने पर सोमवार देर शाम पिता हरिश्चन्द्र व भाई से युवती से कहासुनी हुई थी। विवाद बढ़ने पर एक राय पिता-ञपुत्र ने लक्ष्मी की गर्दन के पास धारदार हथियार से हमला कर घायल कर दिया था। खून से लथपथ देख उसकी मां व छोटा भाई उसे सीएचसी लेकर पहुंचे थे। यहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत नाजुक देख उसे ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया था। घटना से आहत घायल लक्ष्म...