कौशाम्बी, नवम्बर 2 -- मामूली बात पर मां-बेटी की हत्या का प्रयास किए जाने के एक मामले में कोखराज पुलिस ने अदालत के आदेश पर मुकदमा कायम कर लिया है। इंस्पेक्टर ने जांच के बाद आगे की कार्रवाई करने की बात कही है। कोखराज थाना क्षेत्र के अमहा निवासी कैलाश चंद्र पुत्र कामता प्रसाद ने बताया कि 25 अगस्त 2025 की सुबह मामूली बात पर परिवार का करम बली उसकी मां रुक्मिणी और बहन बसमती को गाली-गलौज देने लगा। विरोध करने पर अपने बेटे मुकेश के साथ मिलकर पिटाई शुरू कर दी। घटना की सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर समझौता करा दिया। पीड़ित की मानें तो थोड़ी देर बाद आरोपियों ने फिर से अभद्रता शुरू कर दी। मना करने पर उसकी मां-बहन को डंडे से जमकर पीट दिया। इससे पीड़ित की मां को गंभीर चोटें आईं। एसआरएन प्रयागराज में चार दिन तक इलाज चला। पीड़ित ...