अमरोहा, जनवरी 24 -- सड़क हादसे में पिता-पुत्र की मौत के मामले में पुलिस ने कार के अज्ञात चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस हाईवे पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। जानकारी के मुताबिक मूल रूप से डिडौली कोतवाली क्षेत्र के गांव नीलीखेड़ी निवासी तशामुल हसन परिवार के साथ जोया कस्बे के मोहल्ला पधानो वाला में रहते थे। बीती 19 जनवरी की सुबह वह अपने 15 वर्षीय बेटे एहतशाम के साथ गांव जा रहे थे कि हाईवे पर डिडौली में साप्ताहिक बाजार के सामने उनकी बाइक को तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी थी। हादसे में एहतशाम की मौके पर मौत हो गई थी जबकि तशामुल हसन गंभीर घायल हो गए थे। दो दिन पूर्व उपचार के दौरान तशामुल ने भी दम तोड़ दिया था। मामले में पुलिस ने अब मृतक के भाई मसूद हसन की तहरीर पर अज्ञात चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की है। प्...