एटा, जून 15 -- रविवार को पिता-पुत्र की एक साथ अर्थी निकली। पिता-पुत्र के एक साथ शव देखकर हर किसी की आंख नम हो गई। घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल है। रविवार को पिता-पुत्र के शव का अंतिम संस्कार गंगा घाट कंपिल पर किया गया है। इस दौरान काफी संख्या में लोग मौजूद रहे। बता दें कि शनिवार को कसबा अलीगंज स्थित श्याम बिहारी कोल्ड स्टोरेज के पास ट्रक की चपेट में आकर बेटा रूद्रांश उर्फ लडडू गोपाल की मौके पर ही मौत हो गई थी पिता अक्षय गुप्ता निवासी नगला पड़ाव अलीगंज की मेडिकल कॉलेज लाते समय रास्ते में मौत हो गई। पिता-पुत्र दावत खाकर लौट रहे थे। बताया जा रहा है कि मासूम ट्रक के पहिए के नीचे आ गया था जिससे मासूम की मौत हुई थी। पिता-पुत्र की मौत के बाद घर में मातम छाया हुआ है। घटना का वीडियो सामने आया है। दुर्घटना का वीडियो पास में ही दुकान में लगे सीसीटीवी...