गोड्डा, दिसम्बर 25 -- बसंतराय, प्रतिनिधि। बसंतराय थाना क्षेत्र के मांजर खुर्द गांव में बीते कई महीनों पूर्व घरेलू विवाद के दौरान पिता पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला करने के मामले में बसंतराय पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने लंबे समय से फरार चल रहे आरोपी पुत्र को पटना से गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मांजर खुर्द गांव निवासी राजू रविदास, पिता उदीश रविदास, ने घरेलू विवाद के दौरान अपने ही पिता पर धारदार हथियार से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया था, जिसको लेकर बसंतराय थाना में मामला दर्ज कर पुलिस लगातार उसकी तलाश में जुटी हुई थी। बसंतराय थाना प्रभारी रामदेव कुमार वर्मा के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने तकनीकी साक्ष्य और गुप्त सूचना के आधार पर पटना में ...