रुद्रपुर, जुलाई 7 -- सितारगंज, संवाददाता। एक पिता ने अपने दो वर्ष के मासूम बच्चे को दोनों हाथों से उठाकर सड़क पर पटक दिया। चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर दौड़े। उन्होंने दोबारा पटकने का प्रयास कर रहे पिता से मासूम को किसी तरह छुड़ाया। पिता के इस वहशी कृत्य को देख हर किसी का दिल दहल गया। सूचना पर पहुंचे उप निरीक्षक ने आरोपी को हिरासत में ले लिया। इसके बाद आरोपी का मेडिकल परीक्षण कराया गया। रविवार देर शाम शहर के तिरंगा चौराहे के समीप दिल दहलाने वाली घटना का वीडियो वायरल हुआ। इसमें एक युवक गोद में लिए हुए करीब दो साल के मासूम बच्चे को क्रूरता से दोनों हाथों से उठाकर सड़क पर पटक देता है। मासूम की चीख सुनकर आसपास के लोग मौके की ओर भागते हैं। लोग दोबारा बच्चे को सड़क पर पटकने का प्रयास कर रहे आरोपी को पकड़ लेते हैं और बच्चे को किसी तरह उस...