काशीपुर, जून 13 -- पुत्र की जान माल की सुरक्षा को लेकर पिता ने पुलिस को तहरीर सौंपकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर एक शातिर को नामजद करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है। आईटीआई पुलिस को दी तहरीर में दुर्गा कालोनी निवासी संजय शर्मा पुत्र रामगोपाल शर्मा ने कहा कि उसके पुत्र वंश शर्मा के साथ बीती 30 अगस्त 2024 को कुछ लोगों ने बारदात की थी। इसकी रिपार्ट उसने दर्ज कराई थी। मामलें में आरोपी उसके पुत्र को जान से मारने की धमकी देते रहते थे और अक्सर घर के आसपास घूमते रहते थे। अब मोहल्ला जसपुर खुर्द निवासी अयान शेख इंस्ट्राग्राम पर उसके पुत्र वंश को धमकी दे रहा है। 3 जून 2025 को पड़ोस में रहने वाले लोगों ने बताया कि अयान शेख व उसके साथी उसके पुत्र की हत्या करने की बात कह रहे थे और वंश की तलाश में हैं। बताया कि अया...