उन्नाव, जून 7 -- चकलवंशी। माखी थाना क्षेत्र के प्यारेपुर गांव के रहने वाले रज्जन ने पुलिस में तहरीर देकर आरोप लगाया कि चार साल पहले बेटी नीलम की शादी कानपुर नगर क्षेत्र के सनिगवां निवासी गोला के बेटे राहुल के साथ हुई थी। शादी में अपनी सामर्थ्य के अनुसार दान दहेज भी दिया था। शादी के कुछ दिनों से ही पति राहुल, सास कलावती, ससुर गोला, देवर रोहित, मोहित, रवी कुमार बेटी को प्रताडित करने लगे और अतिरिक्त दहेज मांग में पचास हजार रुपये और बाइक की मांग कर बेटी के साथ गाली-गलौज और मारपीट करने लगे। बेटी घर आई तो उसने शिकायत की। तब उसे समझा कर फिर से ससुराल भेज दिया गया। मगर ससुरालीजनों का रवैय्या नही बदला। गुरुवार दोपहर में बेटी के साथ मारपीट की और कहा कि जब तक मांग पूरी नही होगी। तब तक घर में नही रखेंगे। बेटी को घर से निकाल दिया। अकेले घर पहुंची बेटी...