प्रतापगढ़ - कुंडा, जनवरी 13 -- बाबा बेलखरनाथ धाम, हिन्दुस्तान संवाद। कंधई थाना क्षेत्र कहैनिया गांव निवासी लालता प्रसाद वर्मा ने मंगलवार को कंधई पुलिस से शिकायत की। उन्होंने बताया कि पट्टी के कंजा सराय गुलामी गांव की पैतृक जमीन पर मकान बनाया है। कुछ साल पूर्व पत्नी की मृत्यु के बाद बेटे दिलीप कुमार और बहु दुर्गावती ने उसे अपने मकान से भगा दिया, रोजी-रोटी के सिलसिले में दिल्ली शहर चला गया। कुछ दिन बाद अपने मामा रामजस वर्मा की पैतृक जमीन पर मकान बनाकर रहने लगा। तीन दिन पूर्व जब कहैनिया गांव आया तो बेटे बहू दोनों मिलकर गाली-गलौज करते हुए घर में घुसने नहीं दिया। घर का दरवाजा बंद कर ताला लगा दिया। आसपास के लोगों के यहां तीन दिन से रह रहा है। मंगलवार को कंधई थाने में लालता प्रसाद ने बेटे और बहू के खिलाफ तहरीर देते हुए कार्यवाही की मांग की है। था...