राजकोट, दिसम्बर 21 -- गुजरात के राजकोट में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां पिता ने फोन का इस्तेमाल करने से रोका और फोन का पासवर्ड बदल दिया तो बेटे ने सुसाइड कर लिया। मृतक की पहचान सौरभ पांडे के रूप में हुई है। सौरभ ऑटो रिक्शा चालक का बेटा था। मामले में मालवीयनगर पुलिस ने असामान्य मौत का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार, शुक्रवार शाम को सौरभ चंद्रेशनगर मेन रोड स्थित अपने घर में फंदे पर लटका मिला। घटना के समय उसकी मां रसोई में काम कर रही थीं। उन्होंने बेटे को कमरे में इस हालत में देखा तो शोर मचाया। आवाज सुनकर पड़ोसी मौके पर पहुंचे और तुरंत एंबुलेंस को सूचना दी। हालांकि, अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने सौरभ को मृत घोषित कर दिया। इसके बाद पुलिस को जानकारी दी गई। पुलिस ने बताया कि सौरभ का परिवार मूल रूप से उत्तर प्...