जौनपुर, सितम्बर 12 -- शाहगंज, हिन्दुस्तान संवाद। कोतवाली क्षेत्र के अरगुपुर गांव में मामूली विवाद के चलते नाराज पिता ने आवेश में आकर अपने ही पुत्र के ऊपर कुल्हाड़ी से हमला कर घायल कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों ने उक्त घायल युवक को इलाज हेतु राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। बीबीगंज चौकी क्षेत्र के अन्तर्गत अरगुपुर कला गांव में बुधवार की रात मामूली कहासुनी के दौरान मुन्नीलाल ने किसी बात से नाराज होकर घर में रखा कुल्हाड़ी से अपने 32 वर्षीय पुत्र शैलेंद्र को मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। परिजनों ने आनन-फानन में इलाज के लिए राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उक्त घायल युवक की हालत गंभीर देख बेहतर इलाज के लिए जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया। वहीं मामले की सूचना कोतवाली पुलिस को नहीं...