वाराणसी, जुलाई 7 -- कछवांरोड, संवाद। छात्रा अलका बिंद के पिता चंद्रशेखर ने रविवार को मेहंदीगंज में पुत्री की त्रिरात्रि की। छात्रा के चित्र पर लोगों ने पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी, और मामले के आरोपियों को सख्त से सख्त सजा दिलाने की मांग की। रूपापुर (मिर्जामुराद) में बीते बुधवार को विधान बसेरा ढाबा के कमरे में मेंहदीगंज गांव निवासी एमएससी की 22 वर्षीया छात्रा अलका बिन्द की निर्मम हत्या कर दी गई थी। पिता चंद्रशेखर ने कहा कि उनकी बेटी ही घर की मालकिन थी। वो किसी से पैसा-रुपया क्यों मांगेगी। हत्यारोपी साहब बिन्द ने उनकी बेटी के बारे में जो कहा है, वह सरासर गलत है। उन्होंने बेटी को पढ़ा लिखाकर ऊंचे ओहदे पर पहुंचाने का ख्वाब देखा था। अलका ने भी उनके सपनों को पूरा करने के लिए कोई कसर न छोड़ी। मेहनत कर हर कक्षा में बेहतर अंक लाए। एमएससी की पढ़...