मिर्जापुर, जनवरी 20 -- हलिया (मिर्जापुर)। हलिया थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति ने पड़ोस के युवक नितेश कोल पर मंगलवार को अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया। आरोप लगाया कि नितेश उसकी 16 वर्षीय पुत्री को शादी का झांसा देकर अपहृत कर ले गया। पुलिस मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश में दबिश दे रही है। किशोरी के पिता ने पुलिस को बताया कि बीते 16 जनवरी को देर शाम बेटी घर से शौच के लिए गई। उसके बाद लौट कर नहीं आई। काफी खोजबीन के बाद भी उसका कुछ पता नहीं चला। इस बीच सूचना मिली की नितेश उसे शादी का झांसा देकर अपहृत कर ले गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...