हापुड़, दिसम्बर 17 -- गढ़मुक्तेश्वर। नगर के एक युवक का रिश्ता जनपद मुजफ्फरनगर की एक युवती से तय हो गया था। दोनों परिवार की रजामंदी के बाद गोद भराई करा दी गई। आने वाले दिनों में उनकी शादी होनी थी। मंगलवार सुबह युवती अपने मंगेतर के घर गढ़मुक्तेश्वर पहुंच गई। युवती ने बताया कि उसके पिता ने उसका रिश्ता दूसरी जगह कर दिया, जबकि वह दूसरी जगह शादी नहीं करना चाहती। इसलिए वह स्वयं ही शादी करने के लिए यहां आ गई। इसके बाद युवक के परिजन युवती को लेकर कोतवाली पहुंचे। पुलिस ने दोनों पक्षों को कोतवाली बुलाया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...