लखनऊ, जनवरी 20 -- कृष्णानगर कोतवाली क्षेत्र की एक दसवीं की छात्रा के पिता के पास बहराइच निवासी युवक अश्लील वीडियो और ऑडियो भेजकर छात्रा को अगवा कर दुष्कर्म की धमकी दे रहा है। घटना से परेशान छात्रा के पिता ने कृष्णानगर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस का कहना है कि मामले में आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। कृष्णानगर क्षेत्र के रहने वाले व्यक्ति ने थाने में दी गई तहरीर में बताया कि उनकी बेटी कक्षा 10 की छात्रा है। आरोप है कि बहराइच के पयागपुर निवासी प्रदीप वर्मा जुलाई से उनके मोबाइल फोन पर अलग-अलग नंबरों से अश्लील वीडियो और ऑडियो भेज रहा है। आरोपी उनकी पुत्री को अगवा करने और दुराचार करने की धमकी दे रहा है। जिससे वह और उनका परिवार मानसिक पीड़ा से गुजर रहा है। मामले में पीड़ित पिता ने कृष्णानगर थाने में तहरीर दी। पुलिस का कहना है कि तहरीर क...