सीतामढ़ी, जून 9 -- पिपराही,एक संवाददाता। माधोपुर बागमती तटबंध पर शनिवार की देर रात हुई हत्या मामले में मृतक ऋषिकेश के पिता अरविंद सिंह के आवेदन पर एफआईआर की गई है। जिसमें गांव के विजय सिंह के पुत्र शिवम कुमार, राघवेन्द्र सिंह के पुत्र केशव कुमार तथा ललन सिंह के पुत्र राघवेन्द्र सिंह को नामजद अभियुक्त बनाया गया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। हत्या का कारण पता लगाया जा रहा है। इधर पुलिस ने एक को हिरासत में लिया है। उससे पूछताछ कर रही है। मालुम हो कि पिपराही थाना क्षेत्र के माधोपुर गांव स्थित बागमती तटबंध पर शनिवार की देर रात उसी गांव के ऋषिकेश कुमार नामक युवक को बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। उसे तीन गोली लगी है। एक गोली सीने में लगी है। जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। देर रात...