नई दिल्ली, दिसम्बर 24 -- धर्मेंद्र के निधन के बाद पहली बार बेटी ईशा देओल पब्लिक में नजर आई हैं। उन्हें एयरपोर्ट पर देखा गया। ईशा देओल को पैप्स ने अपने कैमरे में कैद किया और ईशा ने भी पैप्स के सामने पोज किया। इसी दौरान एक पैप ने ईशा देओल से एक सवाल किया जिसे सुनकर वो हैरान रह गईं और वहां से हाथ जोड़कर चली गईं।मुंबई एयरपोर्ट पर दिखीं ईशा देओल मंगलवार को ईशा देओल मुंबई एयरपोर्ट पर नजर आईं। ये पहली बार था जब पिता के निधन के बाद ईशा पब्लिक में नजर आईं। ईशा देओल ऑल ब्लैक आउटफिट में नजर आईं। उन्होंने क्रू नेक ब्लैक टी-शर्ट विद ब्लैक पैंट्स पहनी हुई थीं। उन्होंने अपने बाल खोले हुए थे। ईशा ने अपने लुक के साथ रेड नेलपेंट लगाई थी। यह भी पढ़ें- सनी देओल की फिल्म बॉर्डर 2 के टीजर पर ईशा देओल ने दिया रिएक्शनईशा के चेहरे पर दिखा पिता को खोने का दर्द ईशा...