हजारीबाग, दिसम्बर 26 -- हजारीबाग। वरीय संवाददाता समाज किस दिशा में जा रहा है। शुक्रवार को यह सवाल एक बार हजारीबाग में फिर से चर्चा में रहा। विशाल और उसके दोस्त जिशान के पिता पशुपतिनाथ तिवारी की हत्या के आरोप में भोजपुर में गिरफ्तार किया गया है। छुट्टी पर घर लौटे झारखंड पुलिस के हवलदार पशुपतिनाथ तिवारी की नृशंस हत्या भोजपुर के चांदी थाना पुलिस ने 19दिसंबर को उनके घर में हुई थी। उनकी हत्या में उनके बेटे विशाल और उसके दोस्त की गिरफ्तारी के बाद बाद पारिवारिक मूल्यों के पतन की सच्चाई सामने आ गयी है। झारखंड के हजारीबाग में पीसीआर शाखा में चालक हवलदार के पद पर तैनात पशुपतिनाथ तिवारी कुछ दिन की छुट्टी लेकर भोजपुर जिले के चांदी थाना क्षेत्र के भगवतपुर गांव स्थित अपने घर आए थे। पुलिस जांच में सामने आया कि हत्या किसी बाहरी दुश्मन ने नहीं, बल्कि मृतक...