जहानाबाद, दिसम्बर 28 -- काको पुलिस की ताबड़तोड़ छापेमारी, नालंदा से एक आरोपी दबोचा गया काको, निज संवाददाता। काको थाना पुलिस ने पिता की हत्या के सनसनीखेज मामले में बड़ी सफलता हासिल करते हुए अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी कर नामजद दोनों पुत्रों और मृतक की पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है। यह हृदयविदारक घटना बीते शनिवार को थाना क्षेत्र के मिश्र बिगहा गांव में घटी थी, जहां रिश्तों को कलंकित करते हुए दो सगे बेटों ने अपने ही पिता को गोली मार दी थी। घटना में गंभीर रूप से घायल राजू यादव को ग्रामीणों की मदद से तत्काल सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उनकी गंभीर हालत को देखते हुए पीएमसीएच रेफर कर दिया था। हालांकि, पीएमसीएच में इलाज के दौरान राजू यादव ने दम तोड़ दिया। इस मामले में मृतक के पिता गोविंद यादव के बयान पर काको था...