उन्नाव, जून 15 -- चकलवंशी। माखी थाना क्षेत्र के थाना गांव के गढ़ा मोहल्ला के रहने वाले अजीत ने पुलिस में तहरीर देकर आरोप लगाया कि रविवार को पिता चन्ना साइकिल से बौनामऊ गांव की साप्ताहिक बाजार से सब्जी खरीद कर शुक्रवार देर शाम घर लौट रहे थे। तभी लोडर चालक ने साइकिल में टक्कर मार उसे घायल कर दिया। घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टर ने प्राथमिक इलाज बाद हालत नाजुक देख उसे हैलट रेफर कर दिया। अस्पताल ले जाते समय रास्ते में उनकी मौत हो गई। थाना प्रभारी संदीप मिश्रा ने बताया कि मृतक चन्ना के बेटे की तहरीर पर अज्ञात लोडर चालक के खिलाफ केस दर्ज कर चालक की तलाश की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...