गुमला, सितम्बर 16 -- घाघरा प्रतिनिधि। घाघरा थाना क्षेत्र के देवाकी मोड़ के पास पांच सितंबर पूर्व रात में हुए सड़क हादसे में नवाडीह निवासी प्रकाश उरांव की मौत हो गई थी। प्रकाश उरांव के निधन के बाद उसके पांच छोटे बच्चे पूरी तरह असहाय हो गए हैं। दो वर्ष पूर्व ही प्रकाश की पत्नी घर छोड़कर चली गई थी। जिसके बाद पिता ही बच्चों का सहारा था। डीसी प्रेरणा दीक्षित के निर्देश पर जिला सामाजिक सुरक्षा सहायक निदेशक ललन कुमार और जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी अमर कुमार सोमवार को गांव जाकर पीड़ित परिवार की स्थिति का जायजा लिया। अधिकारियों ने संबंधित विभाग को निर्देश दिया कि बच्चों से संबंधित सभी आवश्यक दस्तावेज तुरंत तैयार किए जाएं,ताकि उन्हें शैक्षणिक, पोषण एवं सामाजिक सुरक्षा योजनाओं का लाभ मिल सके। डीसी ने स्पष्ट कहा है कि किसी भी परिस्थिति में बच्चों को उ...