पीलीभीत, अगस्त 14 -- संदिग्ध परिस्थितियों में ग्रामीण की मौत हो गई। मृतक के पुत्र ने अपने भाई पर हत्या कर देने का आरोप लगाया है। सूचना पर पहुंची अमरिया पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भिजवाया है। थाना अमरिया क्षेत्र के ग्राम अभयराजपुर निवासी 54 वर्षीय कामता प्रसाद पुत्र मैकूलाल की मंगलवार शाम को मौत हो गई। मृतक के पुत्र सोमपाल ने डायल 112 पुलिस को फोन करके अपने पिता की हत्या हो जाने की जानकारी दे दी। हत्या की सूचना मिलने पर प्रभारी निरीक्षक अमरिया प्रमेंद्र कुमार फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस को सोमवाल ने बताया कि उसका भाई वीरेंद्र अपने पिता कामताप्रसाद को अपनी ससुराल बरेली ले गया था। वहां से जब वह आए तो मर चुके थे। पुलिस ने जब मामले की जांच की तो पता चला कि कामताप्राद की मंगलवार दोपहर को तबीयत बिगड़ गई थी। इसके बाद परिवार ...