रांची, अगस्त 29 -- रांची पुलिस ने तमाड़ के उलीडीह परासी चौक के पास प्रमिला देवी की हत्या किए जाने के मामले की गुत्थी सुलझा ली है। वारदात को साजिश के तहत प्रेमी के बेटे ने अंजाम दिया था। पूरी साजिश पिता और मां के साथ मिलकर बेटे ने रची थी। प्रेमी का बेटा अपने चालक के साथ प्रमिला देवी को उलीडीह परासी चौक के पास शराब पीलाकर गला दबाकर हत्या की। इसके बाद उस पर गाड़ी चढ़ा दी। वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों फरार हो गए थे। मामले में पुलिस ने कांटाटोली निवासी दानिश कुरैशी और उसके चालक सऊदी काजी को गिरफ्तार कर लिया है। मामले का खुलासा करते हुए ग्रामीण एसपी प्रवीण पुष्कर ने बताया कि 24 अगस्त को परासी चौक के पास एक महिला का जख्मी हालत में शव मिला था। शव की शिनाख्त के बाद पुलिस ने तफ्तीश शुरू की। परिजनों और आसपास के लोगों से पूछताछ करने पर पता चला क...