नोएडा, जुलाई 9 -- ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। शहर की सोसाइटी में रहने वाला किशोर पिता की डांट से नाराज होकर वृंदावन पहुंच गया। पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद किशोर को ढूंढ निकाला। माता-पिता की पिटाई से नाराज किशोर ने घर जाने से इनकार कर दिया। पुलिस के समझाने के बाद बच्चे का गुस्सा शांत हुआ। सेक्टर बीटा दो कोतवाली प्रभारी ने बताया कि आनंद आश्रय सोसाइटी में 13 वर्षीय किशोर परिवार के साथ रहता है। सोमवार की रात किशोर साइकिल चलाने की जिद कर रहा था। पिता ने साइकिल चलाने से मना कर दिया। इस बात पर वह गुस्सा हो गया। पिता ने बेटे के साथ मारपीट कर दी। पिता की पिटाई से नाराज होकर वह घर छोड़कर चला गया। परिजनों ने किशोर को इधर-उधर तलाश किया, लेकिन कोई पता नहीं चला। इसके बाद परिजन पुलिस के पास पहुंचे और गुमशुदगी की शिकायत की। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज व सर्विला...