मेरठ, दिसम्बर 15 -- मेरठ। सदर बाजार क्षेत्र में रविवार को भावुक कर देने वाला प्रकरण सामने आया। एक मूक बधिर युवती सड़क किनारे असहाय हालत में बैठी रो रही थी। राहगीरों की नजर उस पर पड़ी तो लोगों ने रुककर उससे इशारों में बातचीत करने की कोशिश की, लेकिन वह अपने घर, परिवार के बारे में स्पष्ट जानकारी नहीं दे सकी। आसपास के लोगों ने उसे पानी पिलाया और खाना खिलाया। काफी देर तक युवती सड़क किनारे बैठी रही, इस बीच लोगों ने पुलिस को उसके बारे में सूचना दी। सूचना मिलते ही सदर बाजार थाना पुलिस मौके पर पहुंची। बेगलपुल चौकी इंचार्ज विनय कुमार व महिला पुलिसकर्मी युवती को समझाबुझाकर थाने ले आए। इशारों में पूछताछ के आधार पर पुलिस ने उसकी पहचान मुजफ्फरनगर निवासी के रूप में की। पुलिस ने मुजफ्फरनगर पुलिस से संपर्क कर उसके परिजनों की तलाश कराई। कुछ देर बाद युवती क...