हरदोई, जनवरी 19 -- बिलग्राम। डाभा गांव में रविवार रात में पिता की डांट से नाराज होकर इकलौते बेटे ने आम के पेड़ से लटककर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव को कब्जे में लिया है। डाभा गांव निवासी कुलदीप का इकलौता 20 वर्षीय बेटा अनीस रविवार रात किसी बात को लेकर नाराज हो गया। घर से निकलकर खेत की ओर चला गया। वहां आम के पेड़ में रस्सी का फंदा बनाकर फांसी लगा ली। देर रात तक जब अनीस घर नहीं लौटा तो परिजनों ने तलाश शुरू की। खोजबीन के दौरान खेत में आम के पेड़ से उसका शव लटका मिला। बताया गया कि अनीस मजदूरी करता था। उसके पिता भी मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करते हैं। किसी बात को लेकर पिता ने डांट दिया। इससे वह नाराज हो गया। दरोगा अक्षय मलिक ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद आगे की का...