प्रतापगढ़ - कुंडा, जुलाई 9 -- दयालगंज बाजार, हिन्दुस्तान संवाद। पिता की डांट से क्षुब्ध युवक ने जहरीला पदार्थ खाकर जान दे दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पत्नी की शिकायत पर पुलिस ने मां-बाप को हिरासत में ले लिया। हालांकि अंतिम संस्कार के समय मृतक के ससुर के कहने पर पुलिस ने माता-पिता को छोड़ दिया। आसपुर देवसरा थाना क्षेत्र के पर्वतपुर सुलेमान गांव निवासी 32 वर्षीय विजेंद्र जायसवाल अपने पिता भोला की इकलौती संतान था। मंगलवार सुबह पिता ने उसे डांट दिया था। इसके बाद विजेंद्र गांव में ही स्थित अपनी दुकान पर गया। वहां जहरीला पदार्थ खा लिया। हालत बिगड़ने पर परिजन उसे निजी अस्पताल ले गए। वहां पर इलाज के दौरान उसकी शाम को उसकी मौत हो गई। परिजन देर रात शव लेकर घर चले आए। सूचना मिलने पर एसओ धीरेंद्र ठाकुर, सैफाबाद चौकी इं...