बदायूं, जून 7 -- बदायूं, संवाददाता। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (सीजेएम) मोहम्मद तौफीक रजा के आदेश पर सिविल लाइंस पुलिस ने बदायूं सदर के तत्कालीन तहसीलदार और दातागंज के वर्तमान तहसीलदार रविंद्र प्रताप सिंह, पेशकार, दो लेखपाल और दो बाहरी महिलाओं समेत कुल आठ लोगों पर जालसाजी, साजिश और धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया है। मामला पिता की मौत के बाद बेटी को उत्तराधिकार से वंचित कर जमीन मां के नाम दर्ज कराने का है। सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र के गांव सिरसा दवरई की रहने वाली लज्जावती ने सीजेएम कोर्ट में दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि उसके पिता महाराम की मौत दो अक्तूबर 2019 को हो गई थी। उनके नाम गांव सिरसा दवरई में 12 बीघा और तहसील दातागंज के गांव किशोरपुर में तीन बीघा कृषि भूमि दर्ज थी। उत्तराधिकारी होने के बावजूद उसे जमीन से वंचित कर दिया गया। उसकी मा...