अंबेडकर नगर, दिसम्बर 22 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। पारिवारिक विभाग में पिता और भाई की हत्या कर फरार चल रहे अभियुक्त को पुलिस ने लगभग तीन साल बाद गिरफ्तार कर लिया है। उसके ऊपर 50 हजार रुपए का इनाम भी पुलिस ने रखा था। गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने उसे न्यायालय में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया। वर्ष 2023 में पारिवारिक विवाद में रवि सोनी निवासी अब्दुल्लापुर शहजादपुर कोतवाली अकबरपुर ने अपने पिता कृष्ण चंद सोनी और भाई आनंद सोनी पर जानलेवा हमला कर दिया था। हमले में पिता और भाई की मौत हो गई थी। वहीं बचाव में आई मां को भी चोटें आई थीं। उनको हालत गंभीर हो गई थी। पुलिस ने मामले में भतीजे दीपक की तहरीर पर अकबरपुर कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया था। लेकिन वारदात के बाद रवि सोनी वहां से भाग निकला था। पुलिस लगातार उसकी तलाश कर रहे थी, लेकिन उसका कोई स...