गोपालगंज, सितम्बर 21 -- पंचदेवरी, एक संवाददाता। पितृपक्ष के अंतिम दिन रविवार को पिंडदानियों का जत्था सरोवरों व नदियों के घाटों पर पहुंचा। पूर्वजों को मोक्ष दिलाने के लिए वैतरणी में तर्पण के बाद लोगों ने घाट पर गौदान किया। गौदान करने के बाद आपके पितर वैतरणी पार कर भवसागर होते हुए ब्रह्मलोक पहुंच जाएंगे, कर्मकांड का यह वैदिक मंत्र नदियों व सरोवरों के घाटों पर गूंजता रहा। जिले के पंचदेवरी प्रखंड के तेतरियां सरोवर , डुमरिया घाट स्थित नारायणी रिवर फ्रंट और गंडक नदी के घाटों पर लोगों ने पिंडदान किया। पितृपक्ष के आमवस्या तिथि को अपने पितरों को मोक्ष दिलाने के लिए पिंडदान के बाद पिंडदानियों ने तेतरियां सरोवर में तर्पण किया। गौ माता की पूजन कर पंडित दक्षिणा देने के बाद गौदान का संकल्प पूरा हुआ। आचार्य पं अनिल उपाध्याय व दिनबंधु मिश्रा ने बताया कि ...